About

सबसे पहले तो मैं आपका धन्यवाद 🙏🙏 करना चाहूंगा इस पेज पर आने के लिए की आपने अपना किमिति समय निकला।

तो चलिए हम आपको अपने ब्लॉग के बारे में बताते है।

ABHA Card Guide एक तरह का ब्लॉग है जहाँ पर हम ABHA Card से सम्बंधित सभी चीज़े शेयर करते है ताकि लोगो को Government के इस Scheme के बारे में पता चल सके और ज़्यादे से ज़्यादे लोग इस आभा कार्ड को Use कर सकें।

अभी भी हमारे देश में यैसे बहुत से लोग जैसे की गांव के लोग अभी इंटरनेट से इतना रूबरू नहीं हुए तो इसलिए हम इस ब्लॉग की मदद से लोगो को जागरूक कर रहे है आभा कार्ड के बारे में।

आपको इस ब्लॉग पर आभा कार्ड से सम्बंधित सभी चीज़े मिल जाएँगी जिनको आप पढ़ सकते है।

Important Information:-  हमारी वेबसाइट यानी https://abhacardguide.com किसी भी गवर्नमेंट Scheme या Official ABHA Scheme से सम्बन्ध नहीं रखती है और नहीं हम किसी भी प्रकार की पैसे की मांग करते है। 

इस वेबसाइट को चालू करने के पीछे सिर्फ यही उद्देश्य है की लोगो को ABHA Card के बारे में जागरूक करना ताकि ABHA Card से सम्बंधित कोई भी समस्या न हो।

हम इस वेबसाइट पर अपने मन से कोई भी इनफार्मेशन नहीं शेयर करते है हम केवल वही इनफार्मेशन शेयर करते है जो Official ABHA वेबसाइट पर दी गई होती है।

धन्यवाद 🙏🙏