ABHA ( Ayushman Bharat Health Account ) Card Guide at One Place
नमस्कार दोस्तों ! अगर आप ABHA कार्ड के बारे में सभी जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही Platform पर आये हुए है। यहाँ पर आपको आभा कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाएगी।
आप अपने समस्या के अनुसार निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है। अगर आपके समस्या के अनुसार यहाँ पर कोई लिंक नहीं दिख रहा है तो आप हमसे कम्मेंट में बोल सकते है।
ABHA Card Useful Articles
यहाँ पर दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- What is ABHA Card in Hindi
- ABHA Card में KYC कैसे करें।
- ABHA Card Registeration कैसे करें।
- ABHA Card Login कैसे करें।
- ABHA Card Download कैसे करें।
- ABHA Card Download by ABHA Number
- ABHA Card Download by Mobile Number
- ABHA Card Download by Aadhaar Number
Important:- यह वेबसाइट किसी भी Government सम्बंधित संस्थाओ और Official ABHA Scheme से सम्बंधित नहीं है। हम यहाँ पर ABHA Card से सम्बंधित Guide करते है और हम केवल वही चीज़े बताते है जो Official ABHA Portal पर दी गई होती है।
अभी भी यैसे बहुत से लोग है जिनको गवर्नमेंट के इस Card के बारे में पता नहीं है। इसलिए हम लोगो को जागरूक कर रहे है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्ड का लाभ उठा सकें।
हम इस वेबसाइट के मदद से किसी भी प्रकार से User कस रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते है और न ही कोई भी पैसे की मांग करते है। हमारा मकसद सिर्फ User के पास सही जानकारी पहुँचाना है.
धन्यवाद 🙏🙏
ABHA Card FAQs
Q1. What is the full form of ABHA?
Ans:- ABHA का पूरा नाम होता है Ayushman Bharat Health Account.
Q2. What is the ABHA Card?
Ans:- ABHA card एक तरह का Digital Health card होता है जिसको Government ऑफ़ India ( भारत सरकार ) के द्वारा Issue किया गया है।
इस Card में एक 14 Digit कस Unique नंबर दिया गया होता है जो कार्ड होल्डर को India के Digital Helthcare Ecosystem में पहचानने के काम आता है।
Q3. Are the ABHA card and the Ayushmaan Card the same?
Ans:- नहीं, ABHA Card अपने आप में मुफ़्त इलाज की सुविधा नहीं देता। यह एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान संख्या है जो एक व्यापक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड के निर्माण और प्रबंधन की सुविधा प्रदान करती है। दूसरी ओर, आयुष्मान कार्ड वित्तीय सुरक्षा और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान करता है
Q4. Does the ABHA card provide free treatment?
Ans:- आभा कार्ड फ्री इलाज नहीं प्रदान करता है यह एक एक स्वास्थ्य पहचान पत्र है जो आपको अपनी Health Information को Digitally रूप में Save करता है और डाक्टरों के साथ शेयर साझा करने में मदद करता है।
Q5. Is ABHA Card Necessary (क्या आभा कार्ड ज़रूरी है )?
Ans:- आभा कार्ड को काफी सारे सुविधावों के लिए लाया गया है जिसमे से जो सबसे महत्वपूर्ण Use है वो है यह सभी Medical reports को एक ही जगह पर Store करने का सुविधा देता है और साथ डाक्टरों के साथ Reports को शेयर करने का भी सुविधा देता है।