हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की online ABHA card registration कैसे करें। हम आधार के माध्यम से देखेंगे की कैसे आभा कार्ड बनाया जाता है।
आभा कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी को भी एक भी रूपये देने की ज़रूरत नहीं और न ही आपको कहीं जाने की ज़रूरत है आप घर बैठे अपना आभा कार्ड बनवा सकते है आधार कार्ड की मदद से। इसके लिए आपको बस कुछ ज़रूरी Steps को Follow करना होगा और बच कुछ ही देर में आपका आभा कार्ड आपके पास होगा।
Online ABHA card registration करने से पहले चलिए हम थोड़ा आभा कार्ड के बारे में थोड़ा देख लेते है हालाँकि हमने इसपे अलग से एक पूरा लेख लिखा जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है लेकिन फिर भी हम आपको थोड़ा सा बताना चाहते है आभा कार्ड के बारे में।
What is ABHA Card ( आभा कार्ड क्या है )
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) एक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी है और यह आईडी भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया है। इस आभा कार्ड में चौदह अंको कस एक यूनिक नंबर जैसे की और सभी आईडी में होता है कैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि।
हर एक इंसान कस आभा नंबर बिलकुल अलग होता है किसके माध्यम से वह आभा कार्ड के द्वारा दिए जाने वाले सभी सुविधावों का लाभ उठा सकता है।
इस कार्ड के जरिये आप अपने स्वास्थ की पूरी जानकारी एक जगह पर रख सकते है और भविष्य में कभी भी देख सकते है या फिर आप उसे प्रयोग में ले सकते है।
इस कार्ड के आ जाने से अब आपको कोई भी हेल्थ दस्तावेज Physical format में रखने की ज़रूरत नहीं है आप वे सभी दस्तावेज digital form में अपने कार्ड में रख सकते है।
आइए आभा कार्ड के कुछ फायदे देख लेते है उसके बाद देखेंगे की कैसे online ABHA card registration कर सकते है।
आभा कार्ड के क्या क्या फायदे है।
आभा कार्ड के कई सारे फायदे है जिनको आप निचे देख सकते है।
- इस कार्ड में आप अपने सभी मेडिकल रिपोर्ट्स को सेव करके रख सकते है और इस कार्ड में आपके सभी पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स भी होगी।
- आपका डाटा एक ही प्लेटफार्म पर होगा जिससे आप और आपका डॉक्टर आसानी से डाटा को देख सकेंगे।
- इस कार्ड में आप आपने ब्लड टेस्ट, निदान, दवाओं आदि के रिकॉर्ड्स को एक साथ आसानी से रख सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उससे यूज़ भी कर सकते है।
- इस कार्ड के बन जाने के बाद आप पुरे भारत में किसी भी संसथान से स्वास्थ सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
- इसमें सेव किए गए सभी मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटर रूप से सुरक्षित रहते हैं. ये रिकॉर्ड्स आपके सहमति के बिना कोई देख नहीं सकता है और न ही एक्सेस कर सकता है.
तो ये है आभा कार्ड के कुछ ज़रूरी फायदे ।
तो चलिए अब हम देखते है online ABHA card registration प्रोसेस।
ABHA Card Registration कैसे करें
ABHA card registration के लिए आप निचे दिए Steps को फॉलो करें और हाँ होना आधार कार्ड अपने पास रखे और साथ वो मोबाइल नंबर जिसको आप अपने आभा कार्ड से लिंक करना चाहते है।
तो चलिए शुरू करते है।
1. सबसे पहले आप आभा कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। आप निचे दिए गए लिबनक पर क्लिक करके आभा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
2. उसके बाद आप Create ABHA Number पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आभा कार्ड बनाने के लिए पहला आधार कार्ड की मदद से और दूसरा Driving License की मदद से। हम यहाँ पर आधार कार्ड से आभा कार्ड बनना सीखेंगे क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में सबके पास होता है। तो यहाँ पर पहला ऑप्शन चुनेंगे।
4. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Terms and Conditions को Accept करने, Captcha भरें और उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
5. आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपर एक OTP सेंड किया जायेगा जिसको आपको यहाँ पर देना है और साथ ही साथ आपको यहाँ पर एक मोबाइल नंबर भरने का एक Option मिल जायेगा जिसमे आपको उस मोबाइल नंबर को भरना जिसको आप अपने आभा कार्ड से जोड़ना चाहते है। सारी चीज़े पूरी हो जाने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
6. उसके बाद Communication Details में अपना ईमेल भरना है और Verify बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिफिकेशन लिंक जायेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपका ईमेल वेरिफ़िएड हो जायेगा। उसके बाद आपको Next Button पर क्लिक कर देना है।
7. लास्ट सेक्शन में आपको अपना आभा एड्रेस बना होगा जो की कुछ ईमेल की तरह होता है आभा अपने तरफ से कुछ नाम बताता है जिसको आप यूज़ में ले सकते है नहीं तो आप चाहे तो अपना खुद का नाम भी दे सकते है। उसके बाद आपको Create ABHA बटन पर क्लिक कर देना है।
8. Create ABHA बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपका आभा कार्ड शो हो जायेगा आपको वहां पर काफी सरे ऑप्शन मिल जायेंगे जहाँ से आप अपने आभा कार्ड को मैनेज कर सकते है।
आप Download ABHA Card पर क्लिक करके अपना आभा कार्ड PDF में डाउनलोड भी कर सकते है।
इस तरह से आप अपना आभा कार्ड बना सकते है अपने आधार कार्ड की मदद से।
इन्हे भी पढ़े:
- ABHA Card में KYC कैसे करें।
- ABHA Card Login कैसे करें।
- ABHA Card Download कैसे करें।
- ABHA Card Download by ABHA Number
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस पुरे लेख में हमने देखा की कैसे हम online ABHA card registration कर सकते वो भी आधार कार्ड के मदद से। मैं उम्मीद करता है अब आपको abha card kaise banaye से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो शेयर बटन पर क्लिक करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक शेयर करें।
धन्यावाद 🙏🙏