नमस्कार दोस्तों। आज के इस लेख हम आपको बताने वाले है की आप कैसे ABHA card login कर सकते है अपने ABHA number और Mobile Number की मदद से।
मैं देख रहा हूँ अभी भी यैसे बहुत सारे बहुत से लोग के मन में ABHA Card login kaise kare से सम्बंधित बहुत सरे Confusion तो अब इस लेख के बाद आपको ABHA Card Login से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं आएगी क्योंकि इस लेख में हम आपको कई सरे रास्ते बताने वाले है जिनके मदद से आप ABHA Card Login कर सकते है।
अगर आपके पास आभा नंबर हो या फिर आपका फ़ोन नंबर जो की आभा कार्ड से लिंक हो तो बड़े ही आसानी से ABHA Card Login कर सकते है। तो चलिए इन दोनों तरोको से हम ABHA Card Login करके देख लेते है।
ABHA Card Login by Mobile Number
मोबाइल नंबर से ABHA Card में Login करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आभा कार्ड से लिंक होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूँ आपका फ़ोन नंबर आपके आभा कार्ड से लिंक होगा।
तो चलिए अब देखते है Mobile Number की मदद से ABHA Card login kaise kare
1. सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ABHA के Official Portal पर जाएँ ।
2. उसके बाद आपको वहां पर Phone Number डालने का Option मिल जायेगा। अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और उसके बाद Captcha को भरें। ये सारी Steps पूरा करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
3. जैसे ही आप Next क्लिक करेंगे आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको दर्ज करना होगा और उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।
4. अगर अपने सभी सही से Follow किये होंगे तो आप सफलतापूर्वक अपने ABHA Card में लॉगिन हो जायेंगे जहाँ से आप अपने आभा कार्ड को Manage कर पाएंगे।
इस तरह से आप Phone Number की मदद से ABHA Card कर सकेंगे।
अब चलिए अब हम देखते है कैसे ABHA Number से कैसे लॉगिन कर सकते हैं।
ABHA Card Login by ABHA Number
जैसे की हम जानते है जब हम आभा कार्ड बनवाते है तो हमे एक 14 Digits का एक Unique नंबर मिलता है जिसको आभा नंबर भी बोला जाता है।
इस आभा नंबर की मदद से भी हम ABHA Card Login कर सकते है। तो चलिए देखते है।
1. सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ABHA के Official Portal पर जाएँ ।
2. उसके बाद आपको ABHA Number को चुनना है और उसके बाद अपना 14 Digits का Unique नंबर डालना है और उसके बाद Captcha भी भरना है ये ये दोनों process complete होने के बाद Next पर क्लिक करना है.
3. उसके बाद आपको यहाँ अपने आभा नंबर को Verify करने के लिए दो तरीके मिलेंगे। मैं यहाँ पर दूसरा वाला Option choose करूँगा जिसमे उस Phone नंबर पर OTP send किया जायेगा जो आभा नंबर से लिंक होगा।
Phone number पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और Next button पर क्लिक करें।
4. अगर अपने सभी सही से Follow किये होंगे तो आप सफलतापूर्वक अपने ABHA Card में लॉगिन हो जायेंगे जहाँ से आप अपने आभा कार्ड को Manage कर पाएंगे।
इस तरह से आप बड़े ही आसानी से आभा नंबर के मदद से ABHA Card Login कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े:
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस पुरे लेख के दौरान हमने ये देखा की कैसे हम ABHA Card Login कर सकते है हमने यहाँ पर Total दो तरीकों के बारे में देखा जिसके मदद से हम अपने ABHA Card Login कर सकते है जिसमे से पहला है Phone Number की मदद से और दूसरा तरीका है ABHA Card number की मदद से।
दोनों ही तरीके काफी आसान है आप कोई भी Use कर सकते हो
मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को और दूसरे लोगो तक शेयर करें ताकि वो लोग अभी ABHA Card Login कर सकें।
धन्यावाद 🙏🙏