हेलो दोस्तों। आज के इस लेख में हम देखेंगे ABHA Number के मदद से कैसे ABHA card download कर सकते है। हम कई तरह से अपने ABHA card को डाउनलोड कर सकते जैसे फ़ोन नंबर के मदद से, आधार नंबर के मदद से या फिर आभा नंबर के मदद से जो की इस पुरे आर्टिकल में हम देखने वाले है एक एक स्टेप।
तो चाहलिये सब पहले हम यते देखते है की ABHA number kya hota hai क्योंकि ये जानना आपके ये फिर हमारे लिए बहुत ज़रूरी है।
What is ABHA Number (आभा नंबर क्या होता है )?
अभी भी मैं यैसे बहुत से लोगो को देख रहा हूँ जिनको What is ABHA number (ABHA Number kya hai ) इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। तो इस लेख के बाद आपको आभा नंबर से सम्बंधित कोई भी आशंका नहीं होगा।
तो चलिए देखते है।
ABHA Number एक 14 Digit का Uniqe नंबर होता है जो आपको India के Digital Healthcare Ecosystem में identify करता है। इस 14 Digits के unique नंबर से आप India के कई सरे Hospital में Healthcare services ले सकते है।
हर एक इंसान का आभा नंबर बिलकुल अलग होता है जैसे की हर एक इंसान का आधार कार्ड नंबर अलग हो है या फिर मोबाइल नंबर अलग होता है।
जब अभी आप आप अपना ABHA Card बनाते है Aadhaar Card या फिर Driving License की मदद से ये 14 Digits का Unique नंबर बनाया जाता है जो की उस आभा कार्ड से जुड़े इंसान को पहचानने में मदद करता है।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको What is ABHA number ( ABHA Card kya hota hai ) इसके बारे में समझ में आ गया होगा।
तो चलिए अब देखते है how to download abha card using abha number बिलकुल Step by Step ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या ना हो।
ABHA Card Download by ABHA Number (आभा नंबर की मदद से आभा कार्ड को कैसे डाउनलोड करें )
सबसे पहले आप अपने पास अपने ABHA Card का 14 Digits का आभा नंबर रख ले।
1. ABHA Card Download करने के लिए सबसे आपको ABHA Official वेबसाइट पर जाना होगा। आप निचे गए लिंक पर क्लिक करके आभा के वेबसाइट पर जा सकते है।
2. उसके अब Login लिंक पर क्लिक करें ।
3. ABHA Number section को choose करें और अपना 4 Digits का आभा नंबर दर्ज करे उसके साथ Captcha भी भरें उसके बाद Next पर क्लिक करें ।
4. Next पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक ABHA Portal में लॉगिन हो जायेंगे जहाँ पर आप अपना ABHA Card देख सकते है।
5. ABHA Card Download करने के लिए आभा कार्ड के ऊपर दिए गए Download ABHA Card बटन पर क्लिक करें और बस कुछ ही टाइम में आपका आभा कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसको आप प्रिंट करके अपने पास रख सकते है।
इस तरह से आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी आभा नंबर की मदद से।
आप निचे दिए गए Articles को भी पढ़ सकते है।
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस लेख के माध्यम से हमने देखा की ABHA Card Download by ABHA Number बिलकुल step by step.आपके आभा कार्ड में आभा नंबर के बहुत ही इनफार्मेशन होता है जो की आपको India के Digital Healthcare Ecosystem में Uniquely identify करता है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है और आपको इस लेख से किसी तरह की मदद मिली है तो कृपया करके इस लेख को दूसरे तक ज़रूर शेयर करें ताकि और लोग भी इस आभा कार्ड का Use का सकें।
धन्यावाद 🙏🙏