नमस्कार दोस्तों। आज के इस ABHA Card के guide में हम देखने वाले है कैसे हम ABHA card download कर सकते है वो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में।
पिछले लेख में हमने देखा कैसे हम Aadhaar Card की मदद से ABHA को बना सकते है आप चाहे तो वह लेख पढ़ सकते है अगर आप किसी का ABHA Card बनाना चाहते है।
जैसे आप सभी Cards जैसे Aadhaar Card, Pan Card, Votar Id का प्रिंट करके अपने पास रखते Same वैसे ही आप ABHA Card Download PDF को अपने पास रख सकते है और ज़रूरत पड़ने पर आप इसको Hospital में काम में सकते है।
इस लेख हम केवल ABHA Card Download PDF पर फोकस करने वाले है तो चलिए Step by Step देखते है की कैसे आप ABHA Card Download कर सकते है।
ABHA Card Download PDF (ABHA Card को PDF में कैसे डाउनलोड करें )
1. ABHA card download करने के लिए सबसे पहले आपको ABHA के official वेबसाइट पर जाना हो जहाँ से आप अपने आभा कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। निचे दिए Button पर क्लिक करके आपने उस वेबसाइट पर जा सकते है।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद एक Login का Button मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। कृपया आप उस बटन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आप अपना Mobile number दर्ज करें जो आपके आप ABHA Card बनाते समय Use किये थेऔर उसके साथ Captcha भी Fill करें और Next button पर क्लिक करें ।
4. अब आपके Phone पर एक OTP आयेगा जिसको आपको Enter करना होगा फिर आपको Next button पर क्लिक करना है।
5. उसके बाद से आपको आपका ABHA Card display हो जायेगा।
6. ABHA card download करने के लिए आपको ABHA Card के ऊपर दिए हुए Download ABHA card button पर क्लिक करना होगा। आप उस दिए गए button पर क्लिक करें।
7. उसके बाद से कुछ टाइम में आपका ABHA Card PDF आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा जिसको आप प्रिंट करवा के अपने पास रख सकते है।
तो इस तरह से आप ABHA Card Download PDF कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े:
Conclusion ( निष्कर्ष )
ABHA Card के इस गाइड में हमने देखा की कैसे अपने फ़ोन नंबर के मदद से अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में।
अगर आपको यह गाइड अच्छा लगा हो तो कृपया इस गाइड को दूसरे लोगों तक शेयर करें ताकि वो लोग भी अपना आभा कार्ड बना और डाउनलोड का सकें।
धन्यावाद 🙏🙏